दैनिक विशाल प्रदेश
कानपुर नागरिकता संशोधन क़ानून *( CAA)* के खिलाफ चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क मे 22वाँ दिन *शाहीन बाग़* की तर्ज पर महिलाओं ने प्रदर्शन करके इस काले क़ानून का विरोध किया और महिलाओं ने आयते करीमा का विर्द भी किया ऐसे ही अजीतगंज बाबूपुरवा के तिकोनिया पार्क मे भी 10वें दिन महिलाओं ने धरना दिया यहाँ भी आयते करीमा का विर्द किया गया मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई भाई,हम लेके रहेंगे आज़ादी,अशफाकउल्लाह वाली आज़ादी,बिस्मिल वाली आज़ादी,गाँधी वाली आज़ादी,बेरोज़गार से आज़ादी,हिन्दुस्तान जिन्दाबाद,इंक़लाब जिन्दाबाद आवाज़ दो हम एक हैं एक महिला ने कहा कि हम कागज़ नही दिखाऐंगे यह लड़ाई संविधान के खिलाफ है जो जारी रहेगी (आज़ादी की जंग मे पहला नाम हमारा है न समझोगे तो फिर यह नुकसान तुम्हारा है) एक महिला ने कहा कि मोदी सरकार ने सबको उलझाकर रख दिया है कारोबार बंद पड़े हैं युवा पीढ़ी डिग्री लिए दर दर भटक रहे हैं आखिर कब तक ऐसा होगा?मोदी जी अब तो जाग जाओ एक बच्ची ने पढ़ा कि (कुरान का ऐलान है यह आक़ा का फरमान है यह अपने वतन से मोहब्बत करो मोमिन की पहचान है यह) (अपनी आज़ादी को हर्गिज़ हम मिटा सकते नही सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही) धरने मे कई महिलाओं ने अपने अपने विचार वयक्त किये इस मौके पर मुकेश बालमीकि,नेहा कश्यप,प्रमोद कुमार,नसीमा बेगम,शबनूर,रेहाना,फिरोज़ा आदि लोग मौजूद थी!