जनवादी नौजवान सभा ने झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया



          शाहिद सिद्दीकी, दैनिक विशाल प्रदेश
कानपुर भारत की जनवादी नौजवान सभा इकाई गुलाब बाबू का हाता सिविल लाइंस में झंडा रोहण किया गया, इस कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान तथा हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे के लिए झंडा रोहण हिंदू मुस्लिम महिलाओं ने किया झंडारोहण करती सबिया बेगम एवं कविता जैसवार कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गान के बाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ आज मुहल्ले की महिलाओं में एक नया जज्बा पैदा किया आजादी के इतने सालों बाद इस मोहल्ले में कभी महिलाओं को ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं आशा खालिद, अली अहमद, फैजान अहमद, मो.फैसल, विजय कुमार, अतुल कुमार, मो.शकील हड्डी वाले, कमल जयसवाल, मो. नफीस हाफिजी हड्डी वाले,रियाज अहमद (राजू) मो.अशफाक नन्हे चाचा, अखलाक अहमद, शमशाद अहमद हड्डी वाले मानसिंह चाचा, चंद्रशेखर चाचा, मोहल्ले के बच्चों नौजवानों  बुजुर्गों महिलाएं मेरी भाभियां व सभी मुहल्ले के निवासीगणों का रेलवे ठेका मजदूर यूनियन के महामंत्री मो. खालिद की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया सलाम।पेश किया गया।