Mohd shahid
#ह्यूमन_काइंड_वेलफेयर के द्वारानिःशुल्क मेडिकल चेकअप केम्प का आयोजन किया गया जिसमे तकरीबन 100 से ज्यादा लोगो ने इसका लाभ उठाया। जिसमे
नि:शुल्क डेंटल चेकअप,निःशुल्क बॉडी चेकअप एवं व्यसनमुक्ति जैसी समस्याओं का समावेश किया गया लोगो का बड़ा ही अच्छा प्रोत्साहन मिला और माताए एवम बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
लोगो के चहरे पर प्रसन्ता देखने को मिला और बहोत ही गर्व महसूस हुआ।
जिसमे रमा डेंटल हॉस्पिटल ने आयोजन का पूरा जिम्मा उठाया जिनका खुब खुब धन्यवाद ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्य्क्ष अबुल हसन, हेल्थ कोऑर्डिनेटर डॉ ज़ीशान अंसारी, ब्लड डोनेशन कोऑर्डिनेटर डॉ मो. शकील , सब-कोऑर्डिनेटर अनिल वर्मा , सय्यद अबरार , डॉ मीनू गुप्ता, शाहरुख खान, आसिफ खान , रिज़वान अंसारी, विभांशु बाजपेई आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।